A seventh Pakistan cricketer tested positive for COVID-19 as the team remained confined to their hotel in Christchurch on Saturday unable to train and with a question mark over their New Zealand tour.
न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। न्यूजीलैंड पहुंचने के दो दिन बाद टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और एक और खिलाड़ी का नाम इसी लिस्ट में शामिल हो गया है। न्यूजीलैंड की हेल्थ मिनिस्ट्री ने 7वें क्रिकेटर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। 6 खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान टीम को आइसोलेशन में मिली प्रैक्टिस की अनुमति पर रोक लगा दी गई थी।
#NZvsPak #PakistaniCricketerCOVID-19 #COVID-19